यूपी में पूर्वांचल के बाहुबली नेता राजा भैया और सपा चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बीच फासले काफी बढ़ चुके हैं. इसकी बानगी रविवार को तब दिखी जब अखिलेश ने उन्हें पहचानने से ही इनकार कर दिया. दरअसल, यूपी के प्रतापगढ़ में एक निजी कार्यक्रम में अखिलेश ने शिरकत की थी जहां पत्रकारों ने उनसे राजा भैया (Raghuraj Pratap Singh) से गठबंधन को लेकर सवाल पूछा तो अखिलेश बोले कि ये कौन है, ये है कौन.
वहीं अखिलेश ने राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक और सपा के बीच गठबंधन के सवाल पर भी चुप्पी साध ली. बता दें कि राज्यसभा चुनाव की वोटिंग के दौरान अखिलेश के कहने के बावजूद राजा भैया ने बसपा की जगह बीजेपी को वोट दिया था तभी से समाजवादी पार्टी ने उनसे किनारा करने का मन बना लिया था. पिछले दिनों ही सपा ने कहा कि प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में वो राजा भैया के खिलाफ भी कैंडिडेट उतारेगी.
ये भी देखें । Bihar: अररिया में बलात्कार के मामले में एक दिन में सुनवाई पूरी, दोषी को उम्र कैद की सजा