संविधान दिवस के मौके पर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) के अध्यक्ष और UP के पूर्व CM अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने दावा किया कि अंबेडकरवादी और समाजवादी मिलकर 2022 में BJP का सफाया कर देंगे. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने संविधान बचाओ महाआंदोलन राष्ट्रीय मंच के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में जो जनता को दुख देता है, समय आने पर जनता उनसे हिसाब किताब करती है. इसलिए जनता ने फैसला किया है कि इस बार भाजपा का सफाया होगा. अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार अंबेडकरवादी और समाजवादी मिलकर इन्हें हटा देंगे.
यह भी पढ़ें: Farmer Protest: प्रियंका गांधी बोलीं- 'किसान आंदोलन' BJP के अहंकार और अत्याचार के लिए जाना जाएगा
सपा चीफ ने कहा कि यह कोई नया नहीं है, बाबा साहेब के साथ डॉ. राममनोहर लोहिया मिलकर काम करना चाहते थे. फिर से हम लोगों ने कोशिश की पर वह सपना पूरा नहीं हुआ. लेकिन हमने उम्मीद नहीं छोड़ी है और 2022 में यह सपना जरूर पूरा होगा.
बता दें साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने बसपा प्रमुख मायावती से गठबंधन किया था. लेकिन सपा प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में महज पांच सीटों पर सिमट गई, जबकि बसपा को 10 सीटों पर जीत मिली थी.