Amit Shah on UP Election: पश्चिमी यूपी में बीजेपी की चुनावी वैतरणी पार लगाने के लिए भाजपा नेता और गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को सहारनपुर पहुंचे. ये वही इलाका है जहां किसानों का ज्यादा जोर है, जहां भाजपा नेताओं को किसान आंदोलन की वजह से खासे विरोध का सामना करना पड़ा था. मुजफ्फरनगर दंगों की वजह से यहां पिछले चुनाव में बीजेपी को जोरदार फायदा हुआ था.
अमित शाह ने अब यहां फिर दंगों का जिक्र किया और पिछली सरकारों पर हमला बोला. शाह ने माफियाओं के साथ साथ पलायन का मुद्दा भी छेड़ा.
अमित शाह ने सहारनपुर में कहा कि एक जमाना था जब पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दंगे होते थे, युवा मारे जाते थे, गलत मुकदमे होते थे. आज उत्तर प्रदेश को दंगों से बाहर निकालने का काम भाजपा सरकार ने किया है.
अखिलेश पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि यूपी में एक जमाना था कि माफियाओं से पुलिस डरती थी, लेकिन आज माफिया मुर्गा बन कर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर रहे हैं.