UP Assembly election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad Ravan) ने एक बड़ा बयान दिया है. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मैंने फैसला किया है कि मैं उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के खिलाफ चुनाव लड़ूंगा.
NDTV से बात करते हुए भीम आर्मी चीफ ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री योगी को जीतने नहीं दूंगा चाहे कुछ भी हो जाए. मैं बाकी विपक्षी दलों से भी अपील करूंगा कि योगी के खिलाफ मेरा समर्थन करें. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि योगी ने साढ़े चार साल में जनता को परेशान किया है, उन्हें सदन तक नहीं पहुंचने दूंगा.
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मैं चाहता हूं कि हमारा गठबंधन मायावती की BSP के साथ हो. हम नहीं चाहते हैं कि बहुजन वोट बंटे. मैंने लोकसभा में कहा था कि मोदी जी के खिलाफ लड़ूंगा पर तब मेरा दल नहीं था. मुझे पता है कि बहन जी मुझे पसंद नहीं करतीं. हमें हर हाल में BJP को उत्तर प्रदेश में रोकना होगा.
Yogi Adityanath का विपक्ष पर आरोप, कहा- कोरोना काल में हो गए थे होम आइसोलेट