CM Yogi Adityanath ने कहा कि सपा-बसपा की सरकार में आए दिन दंगे होते थे. सपा के 5 सालों के शासन में देवरिया में ही तीन दंगे हुए. देवरिया जिले के एक कस्बे में तो दंगाई थाना फूंक कर असलहे लूट ले गए थे. तब सरकार पीड़ितों की जगह दंगाइयों के साथ खड़ी होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होता.
ये भी पढ़ें| UP Congress: प्रियंका गांधी बोलीं- सपा ने आपको लूटा, बसपा ने कुछ नहीं किया और BJP ने झूठे वादे किए