UP Election 2022: यूपी में विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार के बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भाजपा के नेता एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे हैं लेकिन दिल्ली से आई एक तस्वीर ने प्रदेश के सियासी माहौल को और गर्म कर दिया है. दरअसल सोमवार को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) के आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) और समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की मुलाकात हुई.
ये भी पढ़ें: UP Election 2022 | अबकी बार किसकी सरकार: जानिए मुजफ्फरनगर का मूड क्या है?
इस दौरान दोनों नेता एक ही सोफे पर बैठे नजर आए. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने साथ में बैठकर जलपान ग्रहण किया और करीब 20 मिनट तक बातचीत करते रहे. अब इन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कांग्रेस ने इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा है कि अब नई सपा में ‘स’ का मतलब संघवाद है. फिलहाल ये सामने नहीं आ पाया है कि इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई.
वैसे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की पोती की शादी के कार्यक्रम में तमाम विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए. इस कार्यक्रम में राज्यसभा से निलंबित चल रहे 10 सांसद भी पहुंचे थे. जिसे लेकर वेंकैया नायडू ने कहा कि यहां सभी का स्वागत है.
ये भी पढ़ें | UP election 2022: योगी की मथुरा से चुनाव लड़ने की तैयारी! जानिए क्या मुख्यमंत्री ने दिया जवाब