पीलीभीत से BJP सांसद वरुण गांधी के बगावती तेवर बरकरार है. अब तक किसानों के मुद्दे पर मुखर रहे वरुण गांधी ने अब बेरोजगारी और पेपर लीक को लेकर अपनी ही सरकार को घेरा है. वरुण ने ट्वीट करके पूछा है कि आखिर कब तक सब्र करे भारत का नौजवान? भाजपा सांसद ने अपनी ट्वीट में लिखा- पहले तो सरकारी नौकरी ही नहीं है, फिर भी कुछ मौका आए तो पेपर लीक हो, परीक्षा दे दी तो सालों साल रिजल्ट नहीं, फिर किसी घोटाले में रद्द हो. रेलवे ग्रुप डी के सवा करोड़ नौजवान दो साल से परिणामों के इंतज़ार में हैं. सेना में भर्ती का भी वही हाल है. आखिर कब तक सब्र करे भारत का नौजवान ?
बता दें कि यूपी में 28 नवंबर को होने वाली यूपीटीईटी परीक्षा के पेपर लीक हो गया था. इस परीक्षा में 23 लाख स्टूडेंट भाग लेने वाले थे. वैसे वरुण के अलावा लाखों छात्रों ने भी नौकरियों की कमी को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है. इस मसले पर करीब 30 लाखों छात्रों ट्वीट के पूछा है कि आखिर RRB ग्रुप-डी की परीक्षा कब होगी? यूपी के बेरोजगार छात्रों की इस मुहिम का पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी समर्थन किया है.