UP Election 2022: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंगलवार को एक बार फिर अब्बाजान राग छेड़ा. कानपुर में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन के दौरान योगी आदित्यनाथ ने AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर हमला बोलते हुए उन्हें सपा का एजेंट करार दिया और कहा कि वो भावनाएं भड़काने का काम कर रहे हैं.
हालांकि अगले ही क्षण खुद योगी भी यही करते दिखे, उन्होंने अपना पुराना अब्बाजान राग छेड़ दिया. सीएम योगी ने कहा कि चाचा जान और अब्बाजान से कहूंगा कि प्रदेश की भावनाओं को भड़काओगे तो सरकार सख्ती से निपटेगी.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस छोड़ TMC में शामिल हुए कीर्ति आजाद और अशोक तंवर, JD(U) के पूर्व महासचिव ने भी थामा 'दीदी' का हाथ
दरअसल, ओवैसी ने हाल ही में यूपी के बाराबंकी में कहा था कि कृषि कानूनों की तरह CAA कानून भी वापस लेने की मांग के लिए लोगों को सड़कों पर आना चाहिए.