महाराष्ट्र के बाद अब उत्तर प्रदेश और गोवा में भी कांग्रेस-शिवसेना गठबंधन कर सकती हैं. मंगलवार को कांग्रेस (congress) महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से मुलाकात के बाद शिवसेना सांसद संजय (Sanjay Raut) राउत ने ये संकेत दिए. राउत के मुताबिक दोनों दल अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर साथ काम करने पर विचार कर रहे हैं लेकिन इस पर अंतिम फैसला महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से बातचीत के बाद लिया जाएगा. न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए राउत बोले कि हम कांग्रेस के साथ काम करना चाहते हैं और देखते हैं कि क्या होता है. इससे पहले राउत ने ये भी कहा था कि लोकसभा चुनाव में बिना कांग्रेस के विपक्षी मोर्चा नहीं हो सकता. राउत का ये बयान तीसरा मोर्चा बनाने की मुहिम में जुटी ममता बनर्जी के लिए झटका माना जा रहा है.