UP Assembly election: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के रण में ताल ठोक रही राष्ट्रीय लोक दल (RLD) ने अपना चुनावी घोषणा पत्र (Manifesto) जनता के बीच पेश कर दिया है. पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने एक कार्यक्रम के दौरान रविवार 31 अक्टूबर को जारी किया. RLD ने 2022 के 22 संकल्प बताए हैं. राष्ट्रीय लोक दल ने घोषणा पत्र में 1 करोड़ नौकरी, महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण, शहीद जवानों के परिजनों को एक करोड़ रुपये, किसानों को आलू और गन्ना का डेढ़ गुना दाम देने के अलावा कई वादे किए हैं. गन्ना किसानों को 14 दिन में भुगतान करने का संकल्प व्यक्त किया है.
BJP सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इनके पास कोई मुद्दा नहीं है. ये सड़क पर नमाज पढ़ाने, जिन्ना पर चर्चा करेंगे. रोटी, कपड़ा, मकान, रोजगार के सवाल पर यह बचते है. किसानों के लिए कुछ नहीं किया है. गन्ना, आलू सब परेशान है.