PM Modi in Uttrakhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जनसभा के जरिये उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव (Assembly election) का आगाज कर दिया. PM मोदी ने उत्तराखंड को अपनी सरकार के लिए ‘तप और तपस्या का मार्ग’ बताते हुए कहा कि इस राज्य में विकास (Development) की गंगा बह रही है. उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले PM मोदी ने देहरादून में 18000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
यह भी पढ़ें: 'Omicron' in Mumbai: भारत में ओमिक्रॉन का मिला चौथा केस, दक्षिण अफ्रीका से लौटा व्यक्ति संक्रमित
जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि जो लोग पूछते हैं कि ‘डबल इंजन’ की सरकार का फायदा क्या हुआ, उन्हें मैं बताना चाहता हूं कि कैसे उत्तराखंड में विकास की गंगा बह रही है. यह डबल इंजन सरकार का ही फायदा है. उन्होंने कहा कि 18 हजार करोड़ रुपये की इन परियोजनाओं में संपर्क, स्वास्थ्य, संस्कृति, तीर्थाटन, बिजली और ‘‘चाइल्ड फ्रेंडली सिटी प्रोजेक्ट’’ जैसी हर क्षेत्र की परियोजनाएं शामिल हैं.
देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके बनने से दोनों शहरों के बीच सफर में लगने वाला समय आधा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इस 'आर्थिक गलियारे' से न केवल देहरादून को बल्कि, हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत और शामली जैसे स्थानों को भी फायदा होगा.