देश ने कोरोना वैक्सीन के 100 करोड़ डोज का जादुई आंकड़ा छू कर इतिहास रच दिया है...इस खास मौके पर प्रधानमंत्री से लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री तक देश को बधाई दे रहे हैं और सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर जश्न मनाने के लिए ढेरों आयोजन हो रहे हैं...सरकार भी आंकड़ों के लिहाज से तमाम वे दावे कर रही है जिससे उसकी पीठ थपथपाई जाए...हालांकि इन्हीं आंकड़ों में कुछ ऐसे संकेत भी हैं जो हमें आगाह करते हैं कि मंजिल अभी दूर है. सबसे पहले बात सरकारी आंकड़े की
देश में हुआ सबसे तेज वैक्सीनेशन
9 महीने में 100 करोड़ कोरोना वैक्सीन के डोज़ लगाए
पोलियो टीके के मामले में सभी को वैक्सीनेट करने में 20 साल लगे
टीबी के लिए वैक्सीन लगाने का काम पिछले 32 सालों से जारी है
बता दें कि देश में वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत इसी साल 16 जनवरी से हुई. देश में 75 प्रतिशत वयस्कों को टीके की कम से कम एक खुराक लग चुकी है और करीब 31 फीसदी आबादी को कोरोना की दोनों डोज़ लग चुकी है. एक नजर डालते हैं वैक्सीनेशन के सफर पर
देश में कोरोना वैक्सीनेशन
दिन वैक्सीन की डोज़
85 10 करोड़
131 20 करोड़
52 40 करोड़
39 60 करोड़
24 80 करोड़
31 100 करोड़
इन्हीं आंकड़ों को गौर से देखें तो पता चलेगा कि 80 करोड़ से 100 करोड़ डोज़ लगाने में देश को 31 दिन लगे. यानी कि वैक्सीनेशन की रफ्तार अब कम हुई है. अगर इसी रफ्तार से वैक्सीनेशन होता रहा तो देश में 216 करोड़ वैक्सीन डोज लगने में करीब 175 दिन और लगेंगे. यानी, 5 अप्रैल 2022 के आसपास ये आंकड़ा हम पार कर सकते हैं. लगे हाथ हम इस पर भी निगाह डाल लेते हैं कि दूसरे देशों के मुकाबले हम वैक्सीनेशन में कहां ठहरते हैं?
देश टोटल वैक्सीनेशन %
UAE 96%
पुर्तगाल 88%
क्यूबा 86%
स्पेन 81%
जापान 76%
कनाडा 73.45%
ब्रिटेन 67%
अमेरिका 56%
चीन 71%
सऊदी अरब 58%
सोर्स- ourworldindata.org
यहां ये तर्क दिया जा सकता है कि भारत से कहीं आगे दिख रहे इन देशों की आबादी हमसे काफी कम है... ऐसे में हम कुछ और आंकड़ों पर निगाह डालते हैं जो तस्वीर कुछ और साफ करती है.
देश में वैक्सीनेशन पर अहम बातें
16 जनवरी को हुई देश में वैक्सीनेशन की शुरुआत
आबादी के लिहाज से सबसे कम वैक्सीनेशन उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में
झारखंड में 36%, बिहार 37% और यूपी में 40% को वैक्सीन की सिर्फ एक डोज मिली
सबसे कम वैक्सीनेशन वाले 100 जिलों में 47 उत्तर प्रदेश और बिहार के हैं
यूपी में देश की 17.4% आबादी है पर यहां 11.9% आबादी ही पूरी तरह वैक्सीनेट हुई है
सबसे ज्यादा वैक्सीन डोज भी उत्तर प्रदेश में लगाई गई है पर आबादी के लिहाज से ये कम है
PM मोदी के जन्मदिन पर देश में एक ही दिन में सबसे ज्यादा 2.5 करोड़ खुराक दी गई थी
Corona Vaccine Update: 1,00,00,00,000 टीके लगा भारत ने रच दिया इतिहास
दरअसल महामारी एक्सर्ट्स का कहना है कि जब तक 85% आबादी पूरी तरह वैक्सीनेट नहीं हो जाती तब तक हम मास्क फ्री नहीं हो सकते. जिन देशों में मास्क से छूट दी गई है वहां जनसंख्या घनत्व भारत की तुलना में काफी कम है। ऐसे में हमें अपनी जरूरतों को हिसाब से और तेजी से फैसले लेने होंगे.