SP-UP Police Fight: यूपी के चंदौली में रविवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुए बवाल का बोल-बाला रहा. दरअसल, समाजवादी पार्टी के नेता चंदौली आए सीएम योगी को ज्ञापन देने के लिए निकले थे, लेकिन कार्यक्रम स्थल से पहले ही पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिसके बाद सपा नेताओं और पुलिसकर्मियों के बीच पहले कहासुनी हुई और फिर बवाल खड़ा हो गया. इसी दौरान सकलडीहा के डिप्टी SP अनिरुद्ध सिंह की विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव से जमकर तू-तू मैं-मैं हुई.
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पुलिसकर्मियों के बार-बार रोकने के बाद भी नहीं रुक रहे हैं और धक्का-मुक्की कर रहे हैं. जिसको लेकर अब BJP ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है. उत्तर प्रदेश बीजेपी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा गया, 'सपा के मुखिया बदजुबानी करते हैं. उनके कार्यकर्ता पुलिस पर हाथ उठाते हैं और उस कहावत को चरितार्थ करते हैं कि ‘जितना बड़ा झंडा, उसके पीछे छिपा उतना ही बड़ा सपाई गुंडा'
वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस भिड़त का वीडियो शेयर करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर कहा- 'अखिलेश यादव यूपी की जनता से कहते नहीं थक रहे: आ रहा हूं, क्या यूपी में यही गुंडाराज, माफियाराज लाने के लिए आप आना चाहते हैं? स्थान :चंदौली, घटना : डिप्टी एसपी को पीटते सपाई, पिटाई के पर्यायवाची हैं सपाई.'
ये भी पढ़ें| UP Election: CM योगी का विपक्ष पर हमला, कहा- पिछली सरकारें आश्वासन देती थीं, PM मोदी ने कर के दिखाया