असम में दूसरे दौर की वोटिंग में 39 सीटों पर 345 उम्मीदवारों की किस्मत गुरुवार को EVM में बंद हो जाएगी. राज्य में तीन चरणों में वोटिंग होनी है मगर दूसरे चरण को सबसे अहम माना जा रहा है. इसकी वजह ये है कि सोनोवाल सरकार के एक दर्जन अहम चेहरे इस चरण में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इसके अलावा कांग्रेस गठबंधन को भी इसी चरण से सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं. दरअसल दूसरे राज्यों से उलट BJP असम में अपनी सत्ता बचाने की लड़ाई लड़ रही है लेकिन सूबे में विपक्ष को यदि सत्ता पानी है तो उसका रास्ता दूसरे चरण की वोटिंग से ही निकलता है. आइए जानते हैं कैसे इस चरण से असम की दशा और दिशा तय होगी.
दूसरे चरण के दिग्गज उम्मीदवार
सीट उम्मीदवार पार्टी
ठोलाई परीमल सुकलावैद्य BJP
रांगिया भावेश करलिता BJP
जागीरोड पिजुष हजारिका BJP
सोनाई अमिनुल हक BJP
कमलापुर दिगंत कालिता BJP
मोरीगांव रमाकांत देवरी BJP
ब्रह्मपुर जीतु गोस्वामी BJP
काटीगोड़ा गौतम रॉय BJP
करीमजंग दक्षिण अजीज अहमद खान AGP
दूसरे चरण की वोटिंग में अधिकांश सीटें निचले सदन की है. जहां CAA का मुद्दा अहम रहा है. BJP ने अपने प्रचार अभियान में विशेष रूप से AIUDF प्रमुख बदरुद्दीन अजमल पर हमला बोला और आरोप लगाया कि उन्होंने अवैध घुसपैठ को बढ़ावा दिया. हालांकि खुद अजमल इसे कोरी बकवास बताते हैं. दूसरे चरण में कांग्रेस की उम्मीदें बदरुद्दीन अजमल पर भी टिकी हुई हैं क्योंकि इन इलाकों में उनका अच्छा प्रभाव माना जाता है. अब देखते हैं किस पार्टी के कितने प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं
किसके कितने उम्मीदवार मैदान में
पार्टी उम्मीदवार
BJP 34
CONG 28
AGP 6
AUIDF 7
BPF 4
AJP 19
बहरहाल इस चरण में कांग्रेस नीत महाजोत गठबंधन ने मुस्लिम वोटों का बंटवारा रोकने की कोशिश की है तो BJP गठबंधन ने जातीय समीकरणों को साधने की कोशिश की है. अब कौन इसमें सफल होता है इसका पता तो 2 मई को ही चलेगा.