Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अमृतसर में मीडिया से बात करते हुए बड़ा दावा किया. केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में सत्ताधारी कांग्रेस के करीब 25 विधायक और 2-3 सांसद हमारे संपर्क में हैं जो 'AAP' में आना चाहते हैं. वे हमसे जुड़ना चाहते हैं, लेकिन हम कांग्रेस का कचरा नहीं लेना चाहते.
केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हर पार्टी में ऐसा होता है. जिसको टिकट नहीं मिलता वो नाराज हो जाते हैं, उनको मनाने की कोशिश की जाती है. कुछ लोग मान जाते हैं और कुछ लोग नाराज होकर दूसरी पार्टी में चले जाते हैं. कांग्रेस के भी बहुत सारे लोग हमारे संपर्क में हैं, पर हम उनका कचरा लेना नहीं चाहते हैं.
अगर हम उनका कचरा लेना चालू कर दें तो मैं चैलेंज कर रहा हूं आज शाम तक कांग्रेस के 25 विधायक हमारी पार्टी में शामिल हो जाएंगे. उनके 25 विधायक और 2-3 सांसद हमारे संपर्क में हैं जो आना चाहते हैं. ये गंदी राजनीति है. हम इस पर नहीं पड़ना चाहते.'
ये भी पढ़ें| UP Election 2022: शिवपाल ने अखिलेश से मांगी 100 सीटें, मुलायम के पैर छूकर लिया आशीर्वाद