म्यूटेंट कोरोना वायरस के क्या हैं लक्षण, गौर से जानें और समझें

Updated : Apr 20, 2021 01:25
|
Editorji News Desk

कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी वेव ने देश में तहलका मचाया हुआ है, रोज लाखों लोग इसके शिकार हो रहे हैं. नए म्यूटेशन के बाद कोरोना के लक्षण में भी कई बदलाव हुए हैं. चिंता की बात ये है कि बहुत से मामलों में टेस्ट में भी कोरोना का पता नहीं चल रहा, जबकि मरीज संक्रमित होता है. ऐसे लोग इंफेक्शन भी फैला रहे हैं साथ ही रिपोर्ट निगेटिव आने से इलाज भी नहीं हो रहा, लिहाजा जब हालत खराब हो रही है तब अस्पताल जा रहे हैं और ऐसे लोगों की मौत हो रही है.

आइए आपको बताते हैं डबल म्यूटेंट कोरोना वायरस (Double Mutant Cornavirus) के कुछ नए लक्षण... 

म्यूटेंट वायरस के लक्षण 

1. गले में खराश: अगर आपको गले में खुजली या खराश जैसा महसूस हो या फिर गले में सूजन महसूस हो तो ये भी नए कोरोना का लक्षण हो सकता है.

2. थकान और बदन दर्ज: इंफेक्शन की शुरुआत में मरीजों में बहुत ज्यादा कमजोरी, बदन दर्द, जोड़ों में दर्द, मांसपेशियों में दर्द देखने को मिल रहा है. वजह ये है कि कोरोना वायरस मांसपेशियों में मौजूद फाइबर और टीशूज की परत पर भी हमला करता है. 

3. जी मिचलाना और उल्टी: कोरोना संक्रमण के शुरुआती स्टेज में जी मिचलाना और उल्टी आना (Nausea and vomiting) भी एक लक्षण के तौर पर देखा जा रहा है.

4. चक्कर आना: बहुत से मरीजों ने इसकी भी शिकायत की है. इस बार सिर घूमना (Dizziness) भी एक लक्षण है. 

5. लार का न बनना: हमारे मुंह में मौजूद लार, बुरे बैक्टीरिया से हमारे मुंह और शरीर की रक्षा करता है लेकिन अगर आपका मुंह सूखने लगे (Dry Mouth) और लार बनना बंद हो जाए तो यह भी कोरोना इंफेक्शन का एक संकेत हो सकता है. 

6. आंखों का लाल होना: इस बार बहुत से मरीजों को खांसी बुखार नहीं हो रहा, उनकी आंखें लाल हो रही हैं, आंखों में इंफेक्शन हो रहा है. ये भी कोरोना का लक्षण हो सकता है. इसके अलावा बहुत से लक्षण से आप वाकिफ हैं, जैसे- 

1. बुखार, सर्दी-खांसी 

2. पेटदर्द और डायरिया

3. सांस लेने में तकलीफ

4. स्किन पर रैशेज

5. जीभ पर चकत्ते

6. मुंह में छाले

अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिख रहा है तो अपना टेस्ट कराएं और घबराएं नहीं, डॉक्टर से संपर्क करें और आराम करें.

यह भी पढ़ें | कोरोना से जंग में फॉलो करें WHO की फूड गाइड, इन बातों का रखें ख्याल

corona symptomsCovid 19Mutant Coronavirus

Recommended For You

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL: रंगभेदी बयानों के बाद Sam Pitroda का इस्तीफा, कांग्रेस नेता का विवादों से रहा है पुराना नाता

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL STORY: अरबों की कंपनी के मालिक अब जेल में काट रहे दिन, कहानी सुभिक्षा के फाउंडर R Subramanian की

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Mumps: बच्चों पर मंडरा रहा 'काल' , क्या है Mumps और इसके लक्षण ? जानें बचने का तरीका

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: घरेलू सामानों की सस्ते में होगी रिपेयरिंग, जानें क्या है Right to Repair Act?

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: 16 मार्च से Paytm-Wallet में डिपॉजिट बंद; यूजर जानें क्या चलेगा क्या नहीं?