Omicron Symptoms: दुनिया को डरा रहे ओमिक्रॉन वायरस के क्या लक्षण हैं, जिन्हें पहचानकर आप जरूरी एहतियात बरत सकते हैं. बड़ी बात ये है कि ये ऐसे देशों में भी फैल रहा है, जहां आधी से ज्यादा आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. इस लिहाज से देखें तो भारत में अगर ये वेरिएंट प्रवेश करता है तो परिणाम घातक हो सकते हैं.आइए जानते हैं क्या हैं ओमिक्रॉन के शुरूआती लक्षण-
ओमिक्रॉन के लक्षण (शुरुआती डाटा के मुताबिक)
- काफी हल्के लक्षण, डेल्टा की तरह घातक नहीं
- हल्की सर्दी खांसी
- मासपेशियों में हल्का दर्द
- डेल्टा की तरह स्मेल और स्वाद नहीं जा रहा
- बुखार भी कम लोगों को ही हो रहा
- अस्पताल में भर्ती कराने की नहीं पड़ रही जरूरत
- वैक्सीन ले चुके लोगों पर काफी मामूली असर
- अधिकतर लोगों को हो चुका है कोरोना, बन चुकी है इम्यूनिटी
- बड़े पैमाने पर टीकाकरण से भी कोरोना के खिलाफ बन चुकी है इम्यूनिटी
- चिंता की बात- डेल्टा से भी दोगुना या ज्यादा तेजी से फैल रहा
ये भी पढ़ें | Omicron Alert: IIT कानपुर का दावा- जनवरी में आएगी तीसरी लहर, फरवरी में महामारी का पीक !