UP और Punjab के नेताओं ने चुनाव से पहले कृषि कानूनों को रद्द करने के ऐलान पर क्या कहा?

Updated : Nov 19, 2021 14:52
|
Editorji News Desk

UP & Punjab's netas react to Farm Laws getting repealed: पांच राज्यों के चुनाव से पहले मोदी सरकार ने विवादित कृषि कानूनों की वापसी का ऐलान कर दिया है. कृषि कानूनों की वजह से इन पांच राज्यों में से यूपी खासकर पश्चिमी यूपी और पंजाब में सरकार के खिलाफ काफी विरोध है. आइए देखते हैं इन राज्यों के नेताओं का इसपर क्या कहना है. 

यूपी की बात करें तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा - अमीरों की भाजपा ने भूमिअधिग्रहण व काले क़ानूनों से ग़रीबों-किसानों को ठगना चाहा. कील लगाई, बाल खींचते कार्टून बनाए, जीप चढ़ाई लेकिन सपा की पूर्वांचल की विजय यात्रा के जन समर्थन से डरकर काले-क़ानून वापस ले ही लिए. भाजपा बताए सैकड़ों किसानों की मौत के दोषियों को सज़ा कब मिलेगी. 

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा है कि किसानों को आतंकवादी, देशद्रोही, गुंडा और उपद्रवी कहने वालों की नीयत और उनके बदलते रुख़ पर विश्वास करना मुश्किल है. प्रियंका बोलीं कि अब चुनाव में हार दिखने लगी तो आपको अचानक इस देश की सच्चाई समझ में आने लगी है. उन्होंने कहा कि कोई भी सरकार किसानों को कुचलकर इस देश को नहीं चला सकती. 

वहीं पश्चिमी यूपी में प्रभावी पार्टी RLD ने अने नेता जयंत चौधरी की फोटो के साथ ट्वीट किया है- ये तो बस शुरुआत है. अभी एक जीत मिली है, किसानों के अधिकारों के लिए संघर्ष और भी बाकी है. एक-एक मांग को पूरा करेंगे. इन मांगों में शामिल है उत्पाद का सही भुगतान, MSP की गारंटी और किसान बीमा. 

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने कहा- 3 काले कृषि कानूनों को निरस्त करने का निर्णय पंजाब में किसानों द्वारा शुरू किए गए सबसे लंबे शांतिपूर्ण संघर्ष की जीत है. अन्नदाता को मेरा सलाम. 

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा- मैं देश के सभी किसानों को बधाई देता हूं. उनके आंदोलन के परिणाम सामने आए. अगर ऐसा जल्दी किया जाता तो 700 किसानों की जान बचाई जा सकती थी. फिर भी, यह बड़ा है. शायद भारत के इतिहास में पहली बार सरकार एक आंदोलन के कारण 3 कानून वापस ले रही है. 

तो अकाली दल ने अपने संरक्षक एस प्रकाश सिंह बादल (Akali Dal) की ओर से ट्वीट करते हुए कहा- श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के ऐतिहासिक एवं पावन दिवस पर किसानों की ये विजय ऐतिहासिक है. यह एक निर्णायक क्षण है और दुनिया भर में किसानों के संघर्ष के इतिहास की सबसे बड़ी घटना है.

akhilesh YadavPM Modifarmer protestPriyanka Gandhi

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

PM Modi की समर्थकों से अपील 'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

editorji | चुनाव 2024

JDU vs Congress: 'नीतीश का मन बन रहा होगा फिर वापस आने का', कांग्रेस ने दिया जेडीयू को जवाब

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: तीसरी पार्टी ने बिगाड़ा खेल, नहीं तो INDIA गठबंधन को मिल सकती थीं 9 और सीटें

editorji | चुनाव 2024

NEET Result 2024: NEET UG में ग्रेस मार्क्स देकर बनाए गए 6 टॉपर, NTA ने दी सफाई  

editorji | चुनाव 2024

General Election: मंत्री पद की मांग को लेकर चिराग ने दिया अहम बयान, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा