Yogi Adityanath on Akhilesh Yadav: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सरदार पटेल, महात्मा गांधी और मोहम्मद अली जिन्ना (Mohammad Ali Jinnah) को लेकर दिए बयान पर विवाद गहराता जा रहा है. सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश के बयान को 'शर्मनाक' बताया. योगी ने कहा, "पिछली सरकार में बैठे लोग समाज को बांटने में लगे रहते थे. उनकी विभाजन की प्रवृति अभी तक नहीं गई है. कल मैं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की बातें सुन रहा था. वो इस राष्ट्र को जोड़ने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की तुलना जिन्ना से कर रहे थे. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान अत्यंत शर्मनाक है. सरदार वल्लभ भाई पटेल भारत की एकता और अखंडता के शिल्पी हैं. कल सपा प्रमुख की विभाजनकारी मानसिकता सामने आ गई, जब उन्होंने जिन्ना को समकक्ष रख के सरदार वल्लभ भाई पटेल की तुलना की."
ये भी पढ़ें: नवाब मलिक बोले- पूर्व CM के ड्रग माफिया से संबंध, फडणवीस बोले- हास्यास्पद आरोप
बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को हरदोई की रैली में कहा था- "सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और जिन्ना ने एक ही संस्थान से पढ़ाई की और बैरिस्टर बने और उन्होंने देश को आजादी दिलाई. आजादी के लिए किसी भी संघर्ष से वे पीछे नहीं हटे." अखिलेश ने RSS का नाम लिए बिना कहा कि, देश को बांटने वाली विचारधारा पर लौह पुरुष सरदार पटेल ने ही बैन लगाया था, ये लोगों को याद रखना चाहिए. अखिलेश ने भाजपा-संघ पर हमला बोलते हुए कहा था कि आज जो लोग देश को एकजुट करने की बात कर रहे हैं, वो दरअसल आज आपको धर्म और जाति के आधार पर सबसे अधिक विभाजित कर रहे हैं.